DSSSB Jail Warder Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने डीएसएसएसबी जेल वार्डर भर्ती के तहत जेल वार्डर, सहायक, तकनीशियन और पीजीटी शिक्षक जैसे 2119 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस Vacancy में सबसे ज्यादा 1676 पद जेल वार्डर के लिए हैं जो 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए Online Application की प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 है।
DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन 4 जुलाई 2025 को जारी हुआ था। Online Application Start Date 8 जुलाई 2025 है और उम्मीदवारों को Last Date to Apply यानी 7 अगस्त 2025 तक आवेदन करना होगा। Exam date की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन उम्मीदवारों को सलाह है कि वे समय रहते online form भर लें ताकि आखिरी समय में किसी तरह की परेशानी न हो।
DSSSB Recruitment 2025 Posts Details
इस Government Job Vacancy में कुल 2119 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 892, ओबीसी के लिए 558, ईडब्ल्यूएस के लिए 209, अनुसूचित जाति के लिए 312 और अनुसूचित जनजाति के लिए 148 पद आरक्षित हैं। सबसे ज्यादा 1676 पद Jail Warder Vacancy के लिए हैं जो 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है। इसके अलावा PGT teacher jobs, मलेरिया इंस्पेक्टर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट और तकनीशियन जैसे पद भी शामिल हैं जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।
DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 Application Fee
डीएसएसएसबी जेल वार्डर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए Application fee निःशुल्क है। शुल्क का भुगतान Online Payment मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। भुगतान के बाद रसीद जरूर सुरक्षित रखें जो भविष्य में Document Verification के दौरान काम आ सकती है।
DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 Age Limit
Jail warder Jobs और अन्य पदों जैसे तकनीशियन, सहायक, मलेरिया इंस्पेक्टर और फार्मासिस्ट के लिए Age Limit 18 से 27 वर्ष है। PGT teacher recruitment और सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है जबकि आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के लिए यह 18 से 32 वर्ष है। आयु की गणना 7 जुलाई 2025 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्गों को Age Relaxation सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
DSSSB Jail Warder Bharti 2025 Education Qualification
DSSSB जेल वार्डन वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की Educational Qualification सभी पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है। Jail warder eligibility के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। PGT teacher jobs के लिए मास्टर डिग्री और बीएड जरूरी है। मलेरिया इंस्पेक्टर के लिए 10वीं के साथ साइंस और डिप्लोमा इन सैनिटरी इंस्पेक्टर या मलेरिया इंस्पेक्टर कोर्स चाहिए। आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के लिए 10वीं पास और आयुर्वेदिक कंपाउंडर की ट्रेनिंग आवश्यक है। अन्य पदों की विस्तृत Eligibility Criteria के लिए Official Notification जरूर देखें।
DSSSB Jail Warder Recruitment Selection Process
DSSSB Selection Process में उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले Computer-Based Test (CBT) होगा जो ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा। Jail warder recruitment के लिए Physical Endurance Test (PET) भी आयोजित किया जाएगा। इसके बाद Document Verification और Medical Examination होगी। अंत में Merit List के आधार पर चयन होगा। सभी चरणों में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है।
DSSSB Jail Warder Recruitment Exam Pattern
DSSSB Exam Pattern के अनुसार, कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे जो 200 अंकों के होंगे। इसमें जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, अंकगणित, हिंदी और अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की Negative Marking होगी। Exam Duration 2 घंटे होगी।
How To Apply Online for DSSSB Jail Warder Vacancy 2025
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर Recruitment Section में DSSSB Jail Warder Notification 01/2025 पढ़ें और अपनी Eligibility जांचें।
इसके बाद Apply online लिंक पर क्लिक करें। Application form में सभी जानकारी सावधानी से भरें जरूरी दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। Application fee का भुगतान करें और फॉर्म submit करने के बाद इसका प्रिंटआउट जरूर लें।
DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 Important Links
Start DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 form | 8 July 2025 |
Last Date Online Application form | 7 August 2025 |
Apply Online | Apply Now |
Official Notification | Download Notification |
Official Website | dsssb.delhi.gov.in |