IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने हाल ही में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II के पदों के लिए एक बड़ी भर्ती की घोषणा की है। अगर आप IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 में रुचि रखते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। यह नोटिफिकेशन कुल 394 पदों के लिए जारी किया गया है जिसके लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2025 तक रखी गई है।
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 में विभिन्न श्रेणियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। सामान्य वर्ग के लिए सबसे ज्यादा 157 पद हैं, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 32, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 117, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 60 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 28 पद उपलब्ध हैं।
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 Overview
Organization | Intelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs |
Post Name | Junior Intelligence Officer (JIO) Grade-II/Technical |
Total Vacancies | 394 |
Salary (Pay Scale) | ₹25,500 – ₹81,100 (Level 4) + Allowances |
Application Mode | Online |
Job Location | Across India |
Category-wise Vacancies | UR: 157, EWS: 32, OBC: 117, SC: 60, ST: 28 |
Age Limit | 18 – 27 Years (as on 14 Sept 2025) |
Age Relaxation | As per Govt. rules (SC/ST, OBC, etc.) |
Educational Qualification | Diploma in Electronics/Telecommunication/Communication/Electrical/IT/CS OR B.Sc. in Physics/Maths/CS/Computer Applications |
Selection Process | Written Exam (100 Marks) + Skill Test (30 Marks) + Interview (20 Marks) + Document Verification + Medical Test |
Exam Pattern | 100 Questions (25 General Mental Ability + 75 Technical), 2 Hours, 1/4 Negative Marking |
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 Application Fee
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, OBC और EWS वर्ग के लिए यह शुल्क 650 रुपये है, जबकि SC, ST, पूर्व सैनिकों और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये तय किया गया है। IB Recruitment 2025 में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में नेट बैंकिंग या कार्ड के जरिए आसानी से किया जा सकता है।
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 Age Limit
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक रखी गई है, इसके अलावा आयु सीमा की गणना को 14 सितंबर 2025 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा। साथ ही आरक्षित श्रेणी केउम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 Education Qualification
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों कि शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, आईटी, कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्रों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि रखी गई है। वैकल्पिक रूप से, फिजिक्स, मैथ्स, कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशंस में ग्रेजुएट डिग्री भी मान्य है।
Selection Process
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 आवेदन फार्म जमा करने वाले उम्मीदवारों का चयन कई चरणों के तहत किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, उसके बाद 30 अंकों का स्किल टेस्ट और 20 अंकों का इंटरव्यू। अंत में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच से गुजरना होगा।
How to Apply Online IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025
- सबसे पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें वह नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- उसके बाद फिर रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
- आवेदन फार्म फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंटआउट अपने पास जरूर रखें।
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 Important Links
Online Application Form Start | 23 August 2025 |
Last Date Online Application Form | 14 September 2025 |
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 Notification PDF | Download |
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 Apply Online | Apply Online |
Official Website | mha.gov.in |
Website Home | indiagovtexam.in |