राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती को लेकर इस समय की बहुत ही बड़ी अपडेट सामने निकल कर आ रही है। आरपीएससी सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 21 दिसंबर 2022 से लेकर 27 दिसंबर 2023 तक करवाया गया था। लेकिन हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक आरपीएससी द्वारा 21 दिसंबर सामान्य ग्रुप A और 22 दिसंबर के ग्रुप B का पेपर को लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इसके संबंध में 17 जून 2023 को अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है।
आरपीएससी सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर 2023 से लेकर 27 दिसंबर 2023 तक सफलता पूर्ण करवाया गया था लेकिन इस बीच कुछ पेपर बताया जा रहा है कि लिक कर दिए गए थे। जिसकी वजह से आरपीएससी द्वारा परीक्षा का पेपर रद्द करने का फैसला लिया गया है। आरपीएससी सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी काफी लगातार समय से रिजल्ट को लेकर इंतजार कर रहे थे लेकिन इस बीच आरपीएससी की ओर सेआरपीएससी सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी काफी लगातार समय से रिजल्ट को लेकर इंतजार कर रहे थे लेकिन इस बीच आरपीएससी की ओर से लाखों अभ्यर्थियों को झटका दिया है।
आरपीएससी ने जारी नोटिस के मुताबिक यह बताया गया है कि अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि सामान्य ज्ञान ग्रुप एक ही परीक्षा 21 दिसंबर और ग्रुप डी की परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित करवाई गई थी जिसे फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
RPSC 2nd Grade Bharti Cancel News Today
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा नोटिस के जरिए जानकारी देते हुए अध्यक्षों को सूचित किया गया है कि उक्त परीक्षा के संबंध में प्रकरण अंतर्गत एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर विचार विमर्श करके इस पेपर को रद्द किया गया है और यह परीक्षा दोबारा 30 जुलाई 2023 को प्रातः सत्र में सामान्य ज्ञान ग्रुप ए ही तथा साथ ही सत्र में सामान्य ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित करवाई करवाई जाएगी जिसको लेकर RPSC द्वारा विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा, 2022 के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान – ग्रुप-ए की परीक्षा दिनांक 21.12.2022 एवं ग्रुप-बी की परीक्षा दिनांक 22.12.2022 को आयोजित की गई थी ।
इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा के संबंध में प्रकरण संख्या-227 / 2022 के अन्तर्गत एस.ओ.जी. से प्राप्त रिपोर्ट पर आयोग के विचार-विमर्श उपरान्त सामान्य ज्ञान – ग्रुप-ए एवं सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी की परीक्षा निरस्त की जाती है। अब उक्त परीक्षा दिनांक 30.07.2023 को प्रातः सत्र में सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए तथा सायं सत्र में सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी आयोजित की जाएगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम यथा समय घोषित किया जाएगा।
आरपीएससी सेकंड ग्रेड भर्ती पेपर रद्द नोटिस डाउनलोड यहां से करें– Click Here