web statistics
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus 2025: राजस्थान VDO ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2025 के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है। ऐसे अभ्यर्थी जो राजस्थान वीडियो ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Rajasthan VDO Syllabus 2025 की संपूर्ण डिटेल जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप यहां देख सकते हैं।

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर 2025 को करवाया जाएगा। ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी, इस परीक्षा का पेपर कुल 200 मार्क्स का होगा और परीक्षा को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। कुल 160 सवाल पूछे जाएंगे, जो मल्टीपल चॉइस टाइप के होंगे। वही इस परीक्षा में गलत जवाब पर 1/3 मार्क्स कटेंगे, इसीलिए आपको सोच समझकर उत्तर देना है। इस बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से Gram Vikas Adhikari Exam Pattern ऐसा डिजाइन किया गया है कि आपकी सामान्य समझ के साथ-साथ राजस्थान स्पेसिफिक नॉलेज भी चेक होगा।

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus 2025 Overview

Name of BoardRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Name of Post Gram Vikas Adhikari (Village Development Officer – VDO)
Exam Year2025
Exam Date2nd November 2025
Mode of ExamOffline (OMR Based)
Total Marks200
Total Questions160 (Multiple Choice Questions)
Duration3 Hours
Marking Scheme+1.25 Marks for Correct Answer, –1/3 Negative Marking for Wrong Answer
Job LocationRajasthan
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Exam Pattern 2025

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के एग्जाम के कोर स्ट्रक्चर की बात करें तो पेपर सात मुख्य सेक्शन्स में बांटा गया है, जो कुल 160 क्वेश्चन्स और 200 मार्क्स कवर करते हैं। सबसे पहले आता है लैंग्वेज नॉलेज का पार्ट, जो 50 मार्क्स का है। इस पार्ट में जनरल हिंदी (30 मार्क्स) और इंग्लिश (20 मार्क्स) शामिल हैं। इसके बाद मैथमेटिक्स 30 मार्क्स का, जहां बेसिक कैलकुलेशन से लेकर प्रॉबेबिलिटी तक के टॉपिक्स आ सकते हैं।

जनरल नॉलेज 20 मार्क्स का सेक्शन करंट अफेयर्स और बेसिक साइंस पर फोकस करेगा, जो दैनिक जीवन से जुड़े सवालों से भरा होगा। फिर आता है ज्योग्राफी एंड नेचुरल रिसोर्सेज, 30 मार्क्स का, जहां राजस्थान के नक्शे से लेकर वाइल्डलाइफ तक की बात होगी। अगला महत्वपूर्ण हिस्सा है एग्रीकल्चर एंड इकोनॉमिक रिसोर्सेज इन राजस्थान कॉन्टेक्स्ट, भी 30 मार्क्स का का होगा।

यहां इंदिरा गांधी नहर प्रोजेक्ट जैसी स्कीम्स और लोकल इंडस्ट्रीज पर गहराई से चर्चा होगी। हिस्ट्री एंड कल्चर ऑफ राजस्थान 30 मार्क्स का सेक्शन राजस्थान के गौरवशाली अतीत को जीवंत करेगा, जबकि बेसिक कंप्यूटर 10 मार्क्स का अंतिम पार्ट डिजिटल इंडिया की बुनियाद रखेगा। ये स्ट्रक्चर ऐसा है कि हर सेक्शन आपकी स्किल्स को बैलेंस करता है और नेगेटिव मार्किंग के कारण स्मार्ट गेसिंग जरूरी हो जाती है।

PaperTotal QuestionsMarksTime
(1) Language Knowledge (General Hindi, English)1605003:00 Hours
(2) Mathematics30
(3) General Knowledge20
(4) Geography and Natural Resources30
(5) Agriculture and Economic Resources (in the context of Rajasthan)30
(6) History and Culture of Rajasthan30
(7) Basic Computer10

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus 2025

राजस्थान वीडिओ ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए हम आपको टॉपिक वाइज चले बस भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से इसमें साथ टॉपिक दिए गए हैं जिसमें डिटेल वाइस नोटिस के अंदर बताया गया है कि आपका इसमें क्या-क्या पूछे जाएंगे इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आपका पेपर किस प्रकार से रहेगा और उसका सिलेबस क्या रहेगा।

यहां पर हम आपको बता दें किस भाषा ज्ञान 50 अंक का आयोजित करवाया जाएगा जिसके अंदर सामान्य हिंदी 30 अंक और अंग्रेजी 20 अंक की होगी वहीं गणित 30 अंक का आयोजित करवाया जाएगा सामान्य ज्ञान 20 अंक का आयोजित करवाया जाएगा इसके बाद में भूगोल और प्राकृतिक संसाधन 30 अंक का होगा वहीं पर राजस्थान के संदर्भ में कृषि एवं आर्थिक विकास 30 अंक का होगा राजस्थान संस्कृति एवं राजस्थान इतिहास विधि संघ का आयोजित करवाया जाएगा और सबसे लास्ट में बेसिक कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न होगी जो 10 अंक के होंगे।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी50
गणित40
सामान्य ज्ञान20
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन30
राजस्थान की कृषि और आर्थिक संसाधन30
इतिहास और संस्कृति30
कुल160200

नोट:-

  1. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
  2. किसी प्रश्न के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी को उस प्रश्न के पूर्णांक का एक तिहाई अंक (1/3) काटा जायेगा।

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari पाठ्यक्रम (syllabus) Download

(1) भाषा ज्ञान – अंक -50

(अ) सामान्य हिन्दी – अंक-30
संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची तथा विलोम शब्द, एकार्थक शब्द, अशुद्धि शोधन के लिए एक वाक्य, शब्द रूप, क्रिया, वाक्यांश के लिए एक शब्द, लोकोक्तियाँ, कहावतें, तत्सम शब्द, तद्भव शब्द।

(ब) अंग्रेजी – अंक -20
Questions based on Grammar (Sr. Secondary Exam level) Questions (Multipurpose choice) based on Paragraph

(2) गणित – अंक -30
दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात, औसत, बीजगणित, लाभ-हानि, क्षेत्र परिमिति, समय एवं दूरी, अनुपात एवं समय, साझेदारी, सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज, रेखागणित, त्रिभुज, वृत्त, चतुर्भुज, आयतन, घनमूल एवं घनफल, सांख्यिकी, माध्य, मानक विचलन, प्रायिकता, ज्यामिति रचनाएँ।

(3) सामान्य ज्ञान – अंक -20

(अ) सामान्य सामयिक घटनाएँ – अंक-10
अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सामान्य सामयिक मुद्दे एवं घटनाएँ तथा उनसे संबंधित संगठन, संस्थाएँ एवं व्यक्तित्व।

(ब) सामान्य विज्ञान – अंक-10
सामान्य विज्ञान के प्रश्न जो दैनिक अनुभव एवं विश्लेषण पर आधारित हों और निजी विज्ञान की जानकारी पर आधारित हों। इन प्रश्नों में ऐसा प्रश्न भी सम्मिलित होगा जिसमें परीक्षार्थी को इलेक्ट्रोनिक्स, दूर संचार, उपग्रह और उनसे संबंधित दैनिक सामग्री पर ज्ञान हो।

(4) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन – अंक-30

  1. संसार का भौतिक विभाग, महत्त्वपूर्ण स्थान, नदियाँ, पर्वत, महाद्वीप।
  2. भारत के प्रमुख वन्य जीवन, पारिस्थितिकी।
  3. राजस्थान का भौगोलिक परिदृश्य, प्राकृतिक भौगोलिक क्षेत्र, जलवायु, वनस्पति, प्राकृतिक संसाधन – खनिज व खान, वन, पशुधन, नदियाँ, सिंचाई परियोजनाएँ, वन्य जीवन एवं वन संरक्षण, जनसंख्या, बेरोजगारी, गरीबी, आंकड़े व सांख्यिकी, बेड़ौल एवं रीतिगत संसाधन।

(5) राजस्थान के सन्दर्भ में कृषि व आर्थिक विकास – अंक-30
राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसलें, कृषि आधारित उद्योग, सिंचाई योजनाएँ एवं नदी घाटी परियोजनाएँ, बीजों का उत्पादन व संरक्षण क्षेत्र, इंदिरा गाँधी नहर परियोजना, उद्योगों का विकास व उनके स्थान, खनिज आधारित उद्योग, लघु एवं गृह उद्योग, पर्यटन उद्योग, राजस्थान हस्तकला, आदिवासी और उनकी आर्थिक व्यवस्था, सहकारी संस्थाएँ, वित्तीय संस्थाएँ, संविधान का 73वाँ संशोधन एवं उसके अनुरूप पंचायत संस्थाओं का विकास।

(6) राजस्थान इतिहास व संस्कृति – अंक-30
राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेषतः निम्न मेंः
(i) मध्यकालीन पृष्ठभूमि
(ii) सामाजिक जीवन व संगठन
(iii) स्वतंत्रता आंदोलन व राजनीतिक जागृति
(iv) राजनीतिक एकीकरण
(v) साहित्य व भाषा
(vi) संगीत, नृत्य व नाट्यकला
(vii) धार्मिक विश्वास, लोक परम्परा, संत, कृषक, महिला, लोक देवता व लोक देवी-देवियाँ
(viii) हस्तकला
(ix) मेला व त्यौहार, रीतिरिवाज, परिधान, आभूषण, विशेषताएँ, आदिवासी जीवन।

(7) Basic Computer – अंक-10
(i) Characteristics of Computers
(ii) Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software
(iii) Relationship between Hardware & Software
(iv) Operating System
(v) MS-Office (Exposure of Word, Excel/Spread Sheet, Power Point)

How to Download Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus 2025

  • सबसे पहले RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें। 
  • होम पेज पर ‘सिलेबस’ या ‘नोटिफिकेशन्स’ सेक्शन ढूंढें और VDO 2025 पर क्लिक करें।
  • उसके बाद PDF लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ को डाउनलोड करें।
  • जैसे ही पीडीएफ डाउनलोड होगा उसमें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डिटेल उपलब्ध होगी। 
  • इसे प्रिंट आउट लेकर वॉल पर चिपका लें, विजुअल रिमाइंडर आपकी मोटिवेशन बूस्ट करेगा। 
Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus Exam Pattern 2025Click Here
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in
Website Homeindiagovtexam.in
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment

X