web statistics
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan PTET College Allotment List 2025: राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट जारी, यहां से चेक करें 

Rajasthan PTET College Allotment List 2025: राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी गई है। ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट प्रथम द्वितीय और तृतीय में नहीं आया था उनका नाम अब आप इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं। यानी विभाग की ओर से राजस्थान पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके तहत 2 वर्षीय बीएड के अंदर 15000 और 4 वर्षीय बीएड के अंदर 20000 सीटों के तहत आलोट किया गया है अब इस लिस्ट में जिनका नंबर आया है वह अपनी कॉलेज की रिपोर्टिंग 18 अक्टूबर तक कर सकते हैं।

Rajasthan PTET College Allotment List 2025 Overview

Department/OrganizerVardhman Mahaveer Open University (VMOU), Kota
Exam NameRajasthan Pre-Teacher Education Test (PTET) 2025
Course TypeB.Ed 2-Year & B.A. B.Ed/B.Sc. B.Ed 4-Year Integrated Courses
Allotment TypeFinal College Allotment List
Allotment List Release Date13 October 2025
Reporting Last Date18 October 2025
Total Seats (Approx.)15,000 (2-Year B.Ed) and 20,000 (4-Year B.Ed)
Counselling Fee₹5,000 (Registration Fee)
College Reporting Fee₹27,001 (for those who didn’t deposit ₹5,000) / ₹22,000 (for those who did)
Mode of Checking AllotmentOnline
Official Websiteptetvmoukota2025.in

Rajasthan PTET 2 Year 4 Year College Allotment Letter Download

राजस्थान पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट को विभाग की ओर से इसलिए जारी किया गया है ताकि खाली पड़ी सीटों को भरा जा सके। राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 13 अक्टूबर 2025 को जारी की गई है जिसके लिएरिपोर्टिंग करने का समय 18 अक्टूबर 2025 तक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट है जारी की गई थी जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई थी अअब जो लिस्ट जारी की गई है वह फाइनल लिस्ट जारी की गई है।

Rajasthan PTET Last College Allotment List 2025

राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नंबर आया है अनेवियर्थियों ने काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क ₹5000 जमा नहीं किए हैं ऐसे अभ्यर्थियों को 2701 मोस्ट जमा करवा कर आवंटित विद्यालय में रिपोर्टिंगकर सकते हैं इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने पंजीकरण सुलक ₹5000 जमा करवा दिया है वह उम्मीदवार ₹22000 जमा करवा कर आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर सकते हैं।  

Rajasthan PTET Last College Allotment List 2025

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजनवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से करवाया जा रहा है जिसमें कार्यालय समन्वय पीटीईटी 2025  की ओर से पूरे प्रोग्राम को नोटिफिकेशन के रूप में जारी किया गया है। जिन्होंने काउंसलिंग हेतु ₹5000 सुलक पंजीकरण नहीं किया है उनकी भी 13 अक्टूबर को कॉलेज आवंटित की गई है।

Rajasthan PTET College Allotment List 2025 Kaise Check Kare

  • राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर  PTET 4 Year & PTET 2 Year का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको अपने अनुसार एक ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • उसके बाद जैसे ही आप चुनाव करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • जो नया पेज ओपन होगा उसमें आपको प्रिंट अलॉटमेंट लेटर पर क्लिक करना है।
  • अब आपके यहां अपना रोल नंबर काउंसलिंग आईडी और डेट ऑफ बर्थ और पेमेंट ऑप्शन भरकर लोगों बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट दिखाई देगी। 
Rajasthan PTET College Allotment List Release13 October
Rajasthan PTET 2 Year College Allotment ListCheck Now
Rajasthan PTET 4 Year College Allotment ListCheck Now
Official Websiteptetvmoukota2025.in
Website Home indiagovtexam.in
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment

X