web statistics
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus: राजस्थान पशु परिचर भर्ती का नया सिलेबस, एग्जाम पैटर्न जारी 

राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिएविभाग की ओर से नया सिलेबस व एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है। राजस्थान पशु परिचर भर्ती का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से करवाया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए विभाग की ओर से 599 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी जिसके लिए वर्तमान समय में ऑनलाइन आवेदन कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भरवा जा रहे हैं। इसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न और भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किया गया है। राजस्थान पशु पर परिचय भर्ती  का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न बहुत ही आसान है। किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिएअभ्यर्थियों को एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को देखना बहुत आवश्यक है। 

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus
Rajasthan Pashu Parichar Syllabus

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू की गई थी जो 17 फरवरी 2024 तक चलती रहेगी। ऐसे अभ्यर्थी जो राजस्थान पशु परिचर भर्ती में शामिल हो रहे हैं उनको सिलेबस व एग्जाम पैटर्न की जानकारी बहुत होना बहुत आवश्यक है।  वहीं विभाग की ओर से इस परीक्षा में एक पेपर आयोजित करवाया जाएगा।  

राजस्थान पशु परिचर भर्ती एग्जाम पेटर्न

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिएएग्जाम पैटर्न के अंदर प्रश्न पत्र के दो भाग रखे गए हैं जिसमें  प्रथम भाग अ का भाराकं 70% और दूसरे भाग ब में का भाराकं 30% रखा गया है।

राजस्थान पशु परिचर पेपर भाग अ के अंदर कुल 105% होंगे जो कि कुल 105 अंक के होंगे वहीं भाग ब में के अंदर 45% पूछे जाएंगे और 45 नंबर के होंगे टोटल 150 प्रश्नों की संख्या होगी और 150 नंबर दिए जाएंगे इसके अलावा अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

पशु परिचर भर्ती की परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे,परीक्षा में आने वाले प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

इस परीक्षा का पेपर कल 150 नंबर का होगा, इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग रखी गई है, इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा, अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
परीक्षा का मानक स्तर 10वीं कक्षा का होगा।

 राजस्थान पशु परिचर भर्ती नवीनतम सिलेबस 

पेपर भाग (अ)  के अन्तर्गत कोई 105 पर्सन होंगे इसके लिए 105 नंबर दिए जाएंगे इसके अंदर सिलेबस की बात करें तो माध्यमिक स्तर के लिए सामान्य ज्ञान होगा जिसमें राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

पेपर भाग (ब) अंदर कुल 45% पूछे जाएंगे और 45 अंक के होंगे इसके अंदर पशुपालन से संबंधित निम्न बिंदुओं का सामान्य ज्ञान जिसमें प्रदेश में पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण

संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़, बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर,

ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध/मांस/अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग,

पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं/पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर. मूत्र का उचित निष्पादन,

पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus Check

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान पशु परिचर भर्ती नवीनतम सिलेबस व एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करें

Leave a comment