राजस्थान की सरकार ने पिछले कुछ ही महीना पहलेराजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए थे और तीन संभाग भी नए बनाए गए थे। यही नहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर को भी दो भागों में बांट दिया गया था इसके अलावा राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े जिले जोधपुर को भी दो हिस्सों में बांट दिया गया था। राजस्थान में नए जिले और संभाग बनाए जाने के बाद राजस्थान का नया ऑफिशियल में भी जारी हो गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि वर्तमान में राजस्थान में 50 जिले हो गए हैं वहीं 10 संभाग भी हो गए हैं। बहुत सारे लोगों को यह भी सवाल है कि नए जिले बनने के बाद हमारे विधानसभा किस जिले में आएगी इसको लेकर हमसटीकता से जानकारी इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाने जा रहे हैं जिसमें यह आप चेक कर सकते हैं कि आपकी विधानसभा कौन से जिले में अपडेट हुई है।
आप सभी को यह तो पता ही होगा राजस्थान सरकार ने यानी राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण के दौरान यह घोषणा की गई थी कि राजस्थान में 19 नए जिले बनाए जाएंगेउसके बाद इन सभी नए जिलों को बनाने के बाद 7 अगस्त 2023 से सभी जिलों की विविध शुरुआत भी कर दी गई थी राजस्थान के नए सभी जिलों का नया मैप भी जारी कर दिया गया है। राजस्थान में जो पहले जिले थे वह और नए जिलों को मिलाकर कुल 50 जिलों की लिस्ट जारी हो चुकी हैअब कौन सी विधानसभा किस जिले में आएगी इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है जिसे भीआप देख सकते हैं।
Rajasthan New Districts Vidhan Sabha
राजस्थान सरकार द्वाराकुछ ही महीना पहले कैबिनेट मीटिंग में 19 नए जिलों की मोहर लगाई थी वहीं तीन नए संभागों को लेकर भी मोहर लगाई थी। सरकारी रिपोर्ट्स के अनुसार सभी नए जिलों में नए अधिकारियों को भी नियुक्त कर दिया गया हैनए जिलों में विभाग आना भी शुरू हो गए हैं वहीं सभी जिलों में जो नए ऑफिस बनाए गए हैं उनमें अधिकारी भी आने शुरू हो चुके हैंअब आप सभी को जानकारी के तहत यह बताया जा रहा है कि अब आपकी विधानसभा किस जिले में आएगी जिसकी सूची हम जिले वाइज नीचे प्रकाशित करने जा रहे हैं जिसे आप देख सकते हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
जोधपुर शहर : 3 विधानसभाएं : जोधपुर, सरदारपुर, सूरसागर
जोधपुर ग्रामीण : 5 विधानसभाएं : लूणी, भोपालगढ़, ओसियां, शेरगढ़, बिलाड़ा
फलौदी : 2 विधानसभाएं : फलौदी, लोहावट
सिरोही : 3 विधानसभाएं : सिरोही, रेवदर, पिंडवाड़ा-आबू
टोंक : 4 विधानसभाएं : देवली-उनियारा, मालपुर, निवाईं, टोंक
उदयपुर : 7 विधानसभाएं : उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, मावली, वल्लभनगर
सलूम्बर : 1 विधानसभा : सलूम्बर
जयपुर शहर : 8 विधानसभाएं : आदर्श नगर, सिविल लाइंस, हवामहल, झोटवाड़ा, किशनपोल, मालवीयनगर, विद्याधरनगर, सांगानेर
जयपुर ग्रामीण : 8 विधानसभाएं : बस्सी, चाकसू, जम्वा-रामगढ़ा, चौमू, फुलैरा, शाहपुरा, बगरू, आमेर
दूदू : 1 विधानसभा : दूदू
कोटपूतली बहरोड़ : 4 विधानसभाएं : बहरोड़, बानसूर, कोटपूतली, विराटनगर
नागौर : 5 विधानसभाएं : नागौर, डेगाना, जायल, खींवसर, मेड़ता
डीडवाना-कुचामन : 5 विधानसभाएं : डीडवाना, मकराना, परबतसर, नावां, लाडनू
पाली : 5 विधानसभाएं : बाली, मारवाड़ जंक्शन, पाली, सोजत, सुमेरपुर
प्रतापगढ़ : 2 विधानसभाएं : प्रतापगढ़, धरियावद
राजसमंद : 4 विधानसभाएं : राजसमंद, नाथद्वारा, भीम, कुंभलगढ़
सीकर : 6 विधानसभाएं : दांता रामगढ़, धोद, फतेहपुर, खंडेला, लक्ष्मणगढ़, सीकर
नीम का थाना : 4 विधानसभाएं : खेतड़ी, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी, नीम का थाना
झुंझुनूं : 5 विधानसभाएं : झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, पिलानी, सूरजगढ़
दौसा : 5 विधानसभाएं : दौसा, लालसोट, बांदीकुई, सिकराय, महवा
धौलपुर : 4 विधानसभाएं : बाड़ी, बासेड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा
डूंगरपुर : 4 विधानसभाएं : आसपुर, चौरासी, डूंगरपुर, सागवाड़ा
गंगानगर : 4 विधानसभाएं : गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, सादुलशहर
अनूपगढ़ : 3 विधानसभाएं : रायसिंहनगर, खाजूवाला, अनूपगढ़
हनुमानगढ़ : 5 विधानसभाएं : भद्रा, हनुमानगढ़, नोहर, पीलीबंगा, सांगरिया
जैसलमेर : 2 विधानसभाएं : जैसलमेर, पोखरण
जालौर : 3 विधानसभाएं : जालौर, अहोर, भीनमाल
सांचौर : 2 विधानसभाएं : सांचौर, रानीवाड़ा
झालावाड़ : 4 विधानसभाएं : डग, झालरापाटन, खानपुर, मनोहरथाना
करौली : 3 विधानसभाएं : हिंडौन, करौली, सापोटरा
गंगापुर सिटी : 3 विधानसभाएं : गंगापुर, बामनवास, टोडाभीम
सवाईमाधोपुर : 2 विधानसभाएं : खंडार, सवाईमाधोपुर
कोटा : 6 विधानसभाएं : कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंज मंडी, पीपलदा, सांगोद
बीकानेर : 6 विधानसभाएं : बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, डूंगरगढ, कोलायत, लूणकरनसर, नोखा
बूंदी : 3 विधानसभाएं : बूंदी, हिंडौली, केशवरायपाटन
चित्तौड़गढ़ : 5 विधानसभाएं बड़ी सादड़ी, बेगूं, चित्तौड़गढ़, कपासन, निम्बाहेड़ा
चूरू : 6 विधानसभाएं : चूरू, रतनगढ़, सादुलपुर, सरदारशहर, सुजानगढ़, तारानगर
अजमेर : 5 विधानसभाएं : अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, किशनगढ़, नसीराबाद, पुष्कर
ब्यावर : 3 विधानसभाएं : ब्यावर, मसूदा, जैतारण
केकड़ी : 1 विधानसभा : केकड़ी
अलवर : 6 विधानसभाएं : अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, कठूमर, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, थानागजी, रामगढ़
खैरथल : 3 विधानसभाएं : किशनगढ़बास, तिजारा, मुंडावर
बांसवाड़ा : 5 विधानसभाएं : बांसवाड़ा, कुशलगढ़, गढ़ी, घाटोल, बागीदौरा
बारां : 3 विधानसभाएं : अंता, बारां-अटरू, छबड़ा, किशनगंज
बाड़मेर : 4 विधानसभाएं : बाड़मेर, चाैहट्टन, शिव, गुढ़ामलानी
बालोतरा : 3 विधानसभाएं : पचपदरा, सिवान, बायतू
भरतपुर : 4 विधानसभाएं : बयाना, भरतपुर, नदबई, वैर
डीग : 3 विधानसभाएं : डीग-कुम्हेर, नगर, कामां
भीलवाड़ा : 5 विधानसभाएं : आसींद, भीलवाड़ा, मांडल, सहाड़ा, मांडलगढ़
शाहपुरा : 2 विधानसभाएं : जहाजपुर, शाहपुरा