नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन यानी एनसीटीई की ओर से इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम को शुरू कर दिया गया हैइस कोर्स को 12वीं के बादकर सकते हैं अब पुराने B.Ed कोर्स को विभाग की ओर से बंद कर दिया गया है।
नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन की ओर सेनया कोर्स शुरू कर दिया गया है इस कोर्स का नाम इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम रखा गया है। इस कोर्स को विभाग द्वाराB.Ed कोर्स की जगह शुरू किया गया है4 वर्ष से बीएड कोर्स पाठ्यक्रम की जगहइस कोर्स को शुरू किया गया है स्टूडेंट 12वीं के बाद में अपना प्रवेश ले सकेंगे इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद में अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर बन सकते हैं ऐसे में जो अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर बनने चाहते हैं उनको अब 4 वर्षीय प्रोग्राम करना अनिवार्य होगा।
नई शिक्षा नीति के रूप में इस नए कोर्स को शुरू किया गया है। ए प्राइमरी टीचर बनने के लिएसपना देख रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों को नई शिक्षा नीति के अनुसार नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन यानी एनसीटीई की द्वारा चलाया गया नया कोर्स प्रोग्राम इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम को करना अनिवार्य होगा यह प्रोग्राम सरकार की ओर से अगले सेशन से शुरू कर दिया जाएगा।
नए कोर्स से जुड़ी हुई डिटेल
नए कोर्स को सरकार की ओर सेB.Ed कोर्स की जगह शुरू किया गया है इस कोर्स को12वीं कक्षा के बादअभ्यर्थी ग्रेजुएशन करते थे उसके बाद 2 वर्ष के बीएड पाठ्यक्रम में दाखिला लेते थे लेकिन अब नए आईटीईपी कोर्स के अनुसार 4 साल का एक कोर्स होगा जिसमें 12वीं के बाद में अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे इसके साथ ही बीए बीएड बीएससी बेड बी मान्य नहीं होगा उसकी जगह भी नया कोर्स जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
नए कोर्स में इस प्रकार होगा प्रवेश
सरकार की ओर से B.Ed की जगह जो 4 साल का नया कोर्स शुरू किया जा रहा है उसे पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए साल में प्रत्येक वर्ष एक बार इंटरेस्ट एग्जाम का आयोजन सरकार की ओर से करवाया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के अनुसार कॉलेज आलोट किए जाएंगे और उन्हें प्रवेश भी दे दिया जाएगा इंटरेस्ट एग्जाम के आधार पर स्टूडेंट यह नया कोर्स कर सकेंगे।
ITEP Course Check
फिलहाल के समय में इस कोर्स को अनिवार्य नहीं किया गया है इस कोर्स को 2030 के बाद अनिवार्य कर दिया जाएगा लेकिन इसे अगले सेशन से शुरू कर दिया जाएगा जानकारी के मुताबिक बता दें कि 2030 के बाद में प्राइमरी टीचर बनने के लिए B.Ed का जो नया कोर्स शुरू किया गया हैवही अनिवार्य होगा जो पहले का कोर्स है वह मान्य नहीं होगा।