लेबर स्कॉलरशिप योजना के लिए विभाग की ओर से आवेदन फार्म को शुरू कर दिया गया है इसके लिए विभाग ने पहले अधिसूचना जारी की है। श्रमिक छात्रवृत्ति योजना के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार गरीब श्रेणी के व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते हैंइस योजना में कक्षा 6 से आगे की किसी भी क्लास की पढ़ाई करने पर छात्र-छात्राओं को ₹35000 की छात्रवृत्ति सरकार की ओर से दी जा रही है।
ऐसे गरीब श्रेणी के लोग जो मजदूरी का कार्य करते हैं उन गरीब फैमिली को लेकर सरकार की ओर से एक नई योजना को लागू किया गया है। इस योजना को श्रमिक विभाग की ओर से लागू किया गया है इसमेंगरीब श्रेणी के सभी पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना को लागू किया गया है इस योजना के माध्यम से कक्षा 6 से आगे की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से ₹35000 की नगद राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी। योजना का लाभ केवल श्रमिक परिवारों को ही दिया जाएगा यानी जो मजदूर व्यक्ति हैं उनके बच्चों को ही इनका लाभ मिलेगा।
देश में बहुत सारे ऐसे गरीब फैमिली है जहां परउन फैमिलायों के छात्र-छात्राएं पैसे के अभाव से स्कूली शिक्षा भी टाइम से नहीं कर पाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए श्रमिक विभाग ने एक ऐसी योजना को लागू किया है जिसके माध्यम से कोई भी गरीब छात्र-छात्र जो कक्षा 6 से आगे की किसी भी क्लास की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें ₹35000 की छात्रवृत्ति दी जा रही है।
लेबर छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता
इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए मजदूर का पंजीकृत निर्माण श्रमिक होना आवश्यक है इसके अलावा पुत्र पुत्री का किसी भी सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ने का अधिकार भी होना चाहिए यानी कि कॉलेज स्कूल जो सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है उसमें पढ़ रहा हुआ होना चाहिए इसके अलावा योजना का लाभ कक्षा 6 से लेकर आगे की सभी क्लासों के लिए मान्य रहेगा।
छात्रवृत्ति योजना का पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा इसमें लाभार्थी के पास स्टेट बैंक आफ इंडिया में खाता होना चाहिए जिसकी पासबुक भी उसके पास होनी चाहिए इसके साथ ही स्कूल के द्वारा अटेंडेंट भी 75% से अधिक होनी चाहिए।
श्रमिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ गरीब श्रेणी के परिवार के दो बच्चों को ही मिलेगा यानी एक परिवार से अधिकतम दो बच्चे ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।
श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
श्रमिक विभाग द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने वालेलाभार्थियों के पास कुछ महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेज भी होने जरूरी हैजिसमें श्रमिक के पंजीयन परिचय पत्र की प्रतिलिपि होनी जरूरी है इसके साथ ही बैंक खाते की पासबुक फोटो प्रति जिसमें बैंक की डिटेल अच्छी तरीके से दर्ज होनी चाहिए इसके अलावा जन आधार कार्ड की फोटो कॉपी इसके अलावा छात्र छात्राएं जिस कक्ष में पढ़ रहे हैं उसे कक्षा की अंक तालिका की फोटो कॉपी , इसके अलावा जिस भी कॉलेज या स्कूल में छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं उसे जगह के लिए शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रधान द्वारा प्रपत्र में निर्धारित कॉलम में हस्ताक्षर एवं मोर लगाया जाना भी आवश्यक है।
छात्रवृत्ति के तहत मिलेगा इतना लाभ
1 कक्षा 6 -8 छात्र – रु 8000/- , छात्रा/विशेष योग्यजन – रु 9000/-
2 कक्षा 9 -12 छात्र रु 9000/-,छात्रा / विशेष योग्यजन – रु 10000/-
3 आईटीआई छात्र 9000/-,छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 10000/-
4 डिप्लोमा छात्र – रु 10000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 11000/-
5 स्नातक (सामान्य) छात्र – रु 13000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 15000/-
6 स्नातक (प्रॉफेश्नल)* छात्र – रु 18000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 20000/-
7 स्नातकोत्तर (सामान्य)छात्र – रु 15000/-,छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 17000/-
8 स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल)छात्र – रु 23000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 25000/-
मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कार
कक्षा 8 से 10 – रु.4000/-, कक्षा 11 से 12 – रु.6000/-, डिप्लोमा – रु.10000/-, स्नातक – रु.8000/-
स्नातकोत्तर – रु.12000/-, स्नातक (प्रॉफेश्नल) – रु.25000/-, स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल) – रु.35000/-
लेबर स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने का तरीका
श्रमिक विभाग द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजना के लिएलाभार्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा इसके लिएसबसे पहलेश्रमिक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक हम इस लेकर माध्यम से नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं।
इसके अलावा आप ऑफलाइन मोड में भी आवेदन फार्म जमा कर सकते हैंइसके लिए आपको सबसे पहले ऑफलाइन आवेदन फार्म को भरना है उसके बाद आप ऑनलाइन जमा कर सकते हैं आवेदन फार्म का फॉर्मेट आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। भरे गए आवेदन फार्म को आप नजदीकी ईमित्र सीएससी केंद्र पर जाकर जमा करवा सकते हैं।