web statistics
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

EMRS Recruitment 2025: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली 7267 पदों पर भर्ती, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा  

EMRS Recruitment 2025: नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने हाल ही में EMRS Vacancy 2025 का ऐलान किया है। जिसमें एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल्स (EMRS) में विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए कुल 7267 रिक्तियां भरी जाएंगी। इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन 19 सितंबर 2025 को जारी किया गया है। एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती 2025 में पुरुष हो या महिला, पूरे भारत से कोई भी योग्य व्यक्ति आवेदन कर सकता है। 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल्स, आदिवासी बच्चों को हाई-क्वालिटी शिक्षा देने के लिए केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। ये स्कूल्स दूरदराज के इलाकों में स्थित हैं, जहां ट्राइबल कम्युनिटी के स्टूडेंट्स को बोर्डिंग फैसिलिटी के साथ पढ़ाई का मौका मिलता है। इस बार की भर्ती EMRS Staff Selection Exam (ESSE)-2025 के तहत हो रही है जो शिक्षकों से लेकर एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ तक के लिए खुली है। 

EMRS Recruitment 2025 Overview

Recruitment NameEMRS Recruitment 2025
Conducting AuthorityNational Education Society for Tribal Students (NESTS)
Exam NameEMRS Staff Selection Exam (ESSE) – 2025
Total Vacancies7,267
Posts AvailablePrincipal, PGT, TGT, Female Staff Nurse, Hostel Warden, Accountant, Clerk (JSA), Lab Attendant
Notification Release Date19 September 2025
Application Start Date19 September 2025
Last Date to Apply23 October 2025
Application ModeOnline
Official Websitesnests.tribal.gov.in / examinationservices.nic.in
Selection ProcessCBT Exam → Skill Test (where applicable) → Document Verification → Medical Examination
Salary / Pay ScaleAttractive pay as per post (7th CPC)
Job LocationEMRS Schools across India

EMRS Recruitment 2025 Application Fee

EMRS Vacancy 2025 में आवेदन करने वाले महिलाओं, SC/ST और PwBD कैंडिडेट्स के लिए अप्लिकेशन फीस फ्री है, लेकिन प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये हर पोस्ट के लिए चुकानी पड़ेगी। जनरल कैटेगरी के लिए प्रिंसिपल पर 2000+500=2500, PGT/TGT पर 1500+500=2000, और नॉन-टीचिंग पर 1000+500=1500 रुपये लगेंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट मोड्स जैसे नेट बैंकिंग, कार्ड या UPI से आसानी से किया जा सकता हैं।  

EMRS Recruitment 2025 Age Limit

EMRS Bharti 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसमें प्रिंसिपल के लिए 50 साल, PGT और TGT के लिए 40 और 35 साल, जबकि बाकी नॉन-टीचिंग पोस्ट्स के लिए 30 साल तक की लिमिट है। इसके अलावा SC/ST, OBC और PwBD कैटेगरी के लिए सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। 

EMRS Recruitment 2025 Education Qualification

EMRS Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता प्रिंसिपल बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बी.एड या एम.एड और कम से कम 8-12 साल का एक्सपीरियंस जरूरी है। PGT के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्लस बी.एड काफी है, जबकि TGT में ग्रेजुएशन, बी.एड और CTET क्वालिफिकेशन मांगी गई है। फीमेल स्टाफ नर्स के लिए बी.एससी नर्सिंग, हॉस्टल वार्डन के लिए कोई भी ग्रेजुएशन, अकाउंटेंट के लिए कॉमर्स ग्रेजुएट, क्लर्क के लिए 12वीं पास प्लस टाइपिंग स्किल्स, और लैब अटेंडेंट के लिए 10वीं पास के साथ डिप्लोमा या 12वीं साइंस जरूरी है।

Selection Process

EMRS Recruitment 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा, जिसमें सब्जेक्ट नॉलेज, जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग चेक होगी। उसके बाद स्किल टेस्ट, जैसे टाइपिंग या लैब हैंडलिंग, होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन फाइनल स्टेप्स हैं। 

How to Apply EMRS Recruitment 2025

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nests.tribal.gov.in या examinationservices.nic.in पर जाना होगा। 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और एलिजिबिलिटी चेक करें।
  • उसके बाद ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस सब सही-सही डालें। 
  • उसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
  • सभी जानकारी भरने और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • उसके बाद आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें वह आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंट आउट लेना ना भूले।
EMRS Recruitment 2025: form Start19 September 2025
Last Date Online Application form23 October 2025
Apply Online Apply Now
EMRS Recruitment 2025 Notification Download Here
Official Websiteexaminationservices.nic.in
Website Home indiagovtexam.in
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment

X