दीपावली का पर्व इस वर्ष होठों पर 12 नवंबर 2023 रविवार को मनाया जा रहा है हिंदू धर्म में दीपावली का त्यौहारसबसे बड़ा महत्व रखता है। दीपावली का त्योहार प्रत्येक वर्ष हिंदू धर्म के अनुसार देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस खुशी के मौके परआप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं इस पावन अवसर पर बधाई मैसेज भेजने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।
आप सभी को यह तो पता है इस वर्ष दीपावली का त्यौहार को 12 नवंबर 2023 को रविवार के दिन मनाया जा रहा है दीपावली का त्यौहार हिंदू धर्म में बहुत ही लोकप्रिय त्यौहार है इस दिनसभी परिवारखुश नजर आते हैं क्योंकि दीपावली के त्यौहार जैसी खुशियां और कोई त्यौहार में नहीं होती। दीपावली का त्यौहार इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान राम लंका पर विजय होकर और अपना 14 वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या में लौटे थे।इस दीपावली के अवसर पर प्रत्येक घर में दीपक जलाए जाते हैंऔर दीपक की रोशनी से दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है इसी के साथ ही सभी घरों में मिठाइयां तैयार होती हैं और घर के परिवार आदि मिलकर अच्छे-अच्छे मिठाइयों का भोजन करते हैं।
आजकल की डिजिटल दुनिया में दीपावली के अवसर पर ढेर सारी बधाइयां के मैसेज भी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किए जाते हैं अपने मित्र जनों परिवार जनों दोस्तों करीबियों आदि को, यदि आप भी दीपावली के अवसर पर अच्छे खासे शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो हमने आपके लिए दीपावली के अवसर पर बहुत सारे मैसेज तैयार किए हैं जिसे हम नीचे उपलब्ध करवाने जा रहे हैं, जिसे आप अपने हिसाब से अपने दोस्तों करीबियों और रिश्तेदारों आदि को कॉपी करके भेज सकते हैं।
💥🧨इस विशेष दिन पर,
मैं प्रार्थना करता हूं कि
रोशनी का सर्वोच्च प्रकाश आपके दिमाग को
रोशन करे और आपको अपने जीवन में
सभी बाधाओं को दूर करने की शक्ति
और साहस प्रदान करे।💥🧨
🙏🏻दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!🙏🏻
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली
💥🧨खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,🧨💥
🙏🏻अपनों का प्यार है दिवाली।🙏🏻
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे.
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे.
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे.
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से मनाएं छोटी दिवाली
दिवाली 2023 की शुभकामनाएं!
सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो.
Happy Diwali 2023
🧨💥दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,💥🧨
🙏🏻हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।🙏🏻
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए
दुआ है की चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए
शुभ दिवाली 2023
लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं
दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
जैसा कि हम दिवाली मनाते हैं, दीयों की चमक आपके दिल को गर्मी और खुशी से भर दे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
हैप्पी दिवाली