जुलाई महीने की शुरुआत होने वाली है। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनका अधिकतर काम बैंकों से ही होता है। लेकिन हाल ही में जारी लिस्ट के अनुसार जुलाई में 15 दिनों तक देश के सरकारी व प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इस हॉलिडे में दूसरे और चौथे शनिवार को भी शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इन छुट्टियों में रविवार भी शामिल है इस दौरान केवल बैंक बंद रहेंगे बैंक के सारे ऑनलाइन कामकाज और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा चालू रहेगी।
बैंक के सभी ग्राहकों को ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ऐसे ग्राहक हैं जिनके बहुत सारे जरूरी महत्वपूर्ण काम है जो उन्हें पहले ही कर लेने चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप कई सारी परेशानियों में पढ़ सकते हैं। आइए चलिए जानते हैं बैंक में जुलाई में किन दिनों छुट्टियां रहने वाली है-
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
बैंक में जुलाई में इन दिनों रहेगी छुट्टी
02 July 2023 – रविवार
05 July 2023 – गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिवस पर श्रीनगर, जम्मू में बैंक बंद रहेंगे।
06 July 2023 – इस दिन आइजोल में एमएचआईपी दिवस का अवसर बैंक बंद रहेंगे।
08 July 2023- दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
09 July 2023- Sunday का अवकाश रहेगा।
11 July 2023- अगरतला में केर पूजा पर बैंक बंद रहेंगे।
13 July 2023- भानु जयंती के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
16 July 2023- Sunday को बैंक अवकाश रहेगा ।
17 July 2023- यू टिरोट सिंग डे के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
21 July 2023- गंगटोक में बैंक द्रुक्पा त्शे-ज़ी के कारण बंद रहेगा।
22 July 2023- चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
23 July 2023- रविवार के दिन अवकाश रहेगा।
28 July 2023- जम्मू और श्रीनगर में बैंक आशूरा के कारण बंद रहेंगे।
29 July 2023- अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला में बैंक बंद रहेंगे। मुहर्रम (ताजिया) के कारण बंद रहेगा।
30 July 2023- रविवार के दिन बैंक बंद रहेंगे।