राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ही जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। 5 जून 2023 को सोमवार को राज्य में लाभार्थी उत्सव मनाया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा राजस्थान के 1400000 लाभार्थी परिवारों को Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana के तहत सब्सिडी मिलने वाली है। सीएम गहलोत ने सोमवार को एक बटन दबाकर 14 लाख लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी के 60 करोड रुपए भेज दिए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने इस उत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की। इस उत्सव के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर जनता की राय जानी।
Yojana का लाभ उठा रहे 76 लाख परिवार
जानकारी के मुताबिक बता दें कि, Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana 2023 के अंतर्गत 2200000 लाभार्थी उपभोक्ताओं ने अप्रैल 2023 में रिफिल बुकिंग करवाई थी। 76 लाख कंज्यूमर्स को ₹500 में गैस सिलेंडर राजस्थान की सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा उज्जवला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी की गैस कनेक्शन धारकों को भी इस योजना के लिए लाभ दिया जा रहा है। अगर कोई भी परिवार इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लेता है उसके बाद गैस कंपनियों से मिले ट्रांजैक्शन डाटा के आधार पर ही महीने में दो बार उपभोक्ता के खाते में खुद जमा करने का प्रधान रखा गया है।
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
CM गहलोत बोले योजनाएं बंद नहीं होगी
उत्सव के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान की जनता से सीधा स्वाद भी किया। कुछ महिलाएं तो ऐसी भी थी जो गहलोत से बात करते हुए भावुक भी हो गई। उन महिलाओं की आंखों से खुशी के आंसू झलक गए थे। बहुत सारे लोगों ने गहलोत की गरीब को समर्पित योजनाओं की जमकर तारीफ भी की इसके अलावा गहलोत ने उसको यह भरोसा भी दिलाया की योजनाएं बंद भी नहीं होगी बल्कि और बेहतर बनाई जाएगी।
चिरंजीवी योजना मैं भी मिल रहा है करोड़ों लोगों को लाभ
राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम अशोक गहलोत ने राइट टू हेल बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना में राजस्थान के करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है। यदि किसी परिवार के पास अगर 850 रुपये भी नहीं है तो ऐसे लोगों का अपनी ओर से बीमा करवाई जा रही है। बादशाह राजनीति के जादूगर गहलोत की योजनाएं जनता को बेहद पसंद आ रही हैं। इस समय ब्रांड गहलोत को लोगों को सिर चढ़कर बोलने को भी देखा जा रहा है। यह बहुत बड़ी बात है कि पायलट और गहलोत के बीच की सियासी गुत्थी सुलझे बिना योजनाओं के दम पर सरकार रिपीट हो पाएगी या नहीं।